नयी दिल्ली , अब सेना के अफसर कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गयें हैं।
सेना के एक कर्नल (डाक्टर) और एक जूनियर कमीशन अधिकारी जेसीओ के कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।
सेना के सूत्रों के अनुसार जिस कर्नल में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है वह कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के अस्पताल में तैनात है
जबकि जेसीओ देहरादून में तैनात है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों अधिकारियों ने कोराना संक्रमण के समय पहले और दूसरे सप्ताह में दूसरी जगह यात्रा की थी।
ये दिल्ली आये थे और यह पता लगाया गया है कि वे किन किन लोगों से मिले थे।
इन सभी लोगों को भी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
अधिकाारी ने कहा है कि दोनों अधिकारियों की तबीयत ठीक है और उनका स्वास्थ्य भी ठीक है।
Back to top button