कोरोना वायरस का कहर अब बालीवुड पर, लिया बड़ा फैसला

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस का कहर अब बालीवुड पर भी पड़ने लगा है। जिसके मद्देनजर  बड़ा फैसला लिया गया है।

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभिन्न फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया।

आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीट किया, “बहुत सारी चर्चाओं के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि गुरुवार (19 मार्च) से लेकर 31 मार्च तक सभी तरह की शूटिंग रोक दी जाएंगी।” श्री पंडित ने यहां एक बयान में कहा कि शूटिंग फिर से शुरू करने का निर्णय स्थिति पर विचार करने के बाद 30 मार्च को लिया जाएगा।

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के दो संक्रमितों की मौत हो गयी है और संक्रमितों की संख्या 107 पहुंच गयी है जिनमें 17 विदेशी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button