देवरिया,उत्तर प्रदेश में देवरिया के बिहार सीमा से लगे क्षेत्रों में कुछ दिनों के अन्दर शराब की दुकानों पर लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए ऐसर सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की पहल शुरू हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुघवार को यहां कहा कि जिले में 348 देशी, विदेशी, बियर और भांग की दुकानें हैं जिसमें देशी शराब की 163, अंग्रेजी और बीयर की 83-83 दुकानें हैं। भांग की 14 दुकाने हैं। इन दुकानों में से करीब 42 दुकानें बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में स्थापित हैं।