Breaking News

अब शराब की होम डिलीवरी और आनलाईन बुकिंग की मांग उठी ?

नयी दिल्ली , शराब की बिक्री शुरू होने के बाद अब शराब की होम डिलीवरी शुरू कराए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजधानी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि वह एक विशेष वेबसाइट बनाकर शराब की होम डिलीवरी शुरू कराए।

श्री बिधूड़ी ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी की आशंका जताते हुए दिल्ली सरकार से शराब की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग भी की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज लिखे एक पत्र में श्री बिधूड़ी ने ठेकों पर उमड़ रही भीड़ और लाठी चार्ज जैसी स्थितियों का हवाला देते हुए सुझाव दिया है कि सरकार एक विशेष वेबसाइट चालू करे जिस पर बुकिंग कर लोग ऑन लाइन शराब मंगा सकें।

उन्होंने कहा होम डिलीवरी शुरू होने से काफी लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन भी होगी। इतना ही नहीं, नकदी के लेनदेन का झंझट भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस होम डिलीवरी पर 18 फीसदी की दर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भी लगा सकती है। उदाहरण के तौर पर यदि होम डिलीवरी पर 100 रुपये खर्च आता है तो इस पर 18 रुपये जीएसटी लिया जा सकता है।

दिल्ली में चार मई से शराब की दुकानें खुलने पर लोगों की बडी भीड जुटने से सोशल डिस्टेंंसिग का जगह-जगह खुल्लम खुल्ला उल्लंघन सामने आया।