Breaking News

घोषणा पत्र नही अब लीजिये गारंटी कार्ड

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए रविवार को एक गारंटी कार्ड जारी किया, जिसमें 10 कदम सूचीबद्ध किये गए हैं। इनमें छात्रों के लिए मुफ्त बस सफर और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘‘मोहल्ला मार्शल’’ की तैनाती, घर-घर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति और पाइप से स्वच्छ जलापूर्ति और प्रदूषण में कमी लाना शामिल है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’’ जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के फिर सत्ता में आने पर 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त योजना, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं अगले पांच वर्ष तक जारी रहेंगी।

उन्होंने साथ ही अनधिकृत कालोनियों में आधारभूत ढांचे के साथ ही सभी झुग्गीवासियों के लिए ‘‘एक पक्का मकान’’ का भी वादा किया।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह कोई घोषणापत्र नहीं है। यह उससे कहीं अधिक है। यह गारंटीकार्ड है और इसमें सूचीबद्ध 10 वादे दिल्ली के लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक वृहद घोषणापत्र अगले सात से 10 दिनों में जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल जैसी मूलभूत सेवाओं से प्रभावित होते हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों में वर्तमान सब्सिडी जारी रखने का वादा किया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘विपक्षी पार्टियां अफवाह फैला रही हैं कि ये योजनाएं मार्च 2020 तक समाप्त कर दी जाएंगी। यह झूठ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घोषणापत्र में विस्तृत वादे होंगे जो वकीलों, शिक्षकों, छात्रों, श्रमिकों आदि जैसे विशिष्ट समूहों के मुद्दों का अलग से समाधान करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन वादों को आगामी पांच वर्षों में प्रभावी तरीके से पूरा किया जाएगा, जैसा हमने पांच वर्ष पहले किये गए सभी 70 वादों को पूरा किया।’’ उन्होंने दिल्ली के प्रत्येक घर को 24 घंटे स्वच्छ पानी की आपूर्ति का वादा करते हुए कहा, ‘‘जब हम 2015 में सत्ता में आये तो दिल्ली में मात्र 58 प्रतिशत घरों तक पाइप से जलापूर्ति थी। हमने उसमें सुधार करके 93 प्रतिशत किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में हम बाकी सात प्रतिशत को भी पानी के नेटवर्क से जोड़ देंगे।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में जन्में बच्चों को स्नातक तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। हमने दिल्ली के निजी स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ोतरी रोकी। हम दिल्ली के छात्रों को स्नातक की पढ़ाई के लिए रिण की सुविधा जारी रखेंगे। हम जहां भी जरूरी होगा नये स्कूल बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि आप सरकार सभी को सस्ती एवं बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधा मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 15 हजार बिस्तर बढा रहे हैं। आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिये सभी लोगों को मुफ्त और उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा।’’

उन्होंने दिल्ली में ‘‘सबसे बड़ी और किफायती’’ परिवहन प्रणाली मुहैया कराने का भी वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में 11 हजार से अधिक बसों और 500 किलोमीटर लंबी मेट्रो नेटवर्क जोड़कर एक मजबूत परिवहन नेटवर्क बनाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना आप सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं और डेढ़ लाख कैमरे अगले कुछ महीनों में लगाये जाएंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइटें और बस के मार्शलों की तरह मोहल्ला मार्शल तैनात किये जाएंगे।’’