अब कार खरीदने पर मिलेगी आसान वित्तीय सुविधा, मारुति ने उठाया ये बड़ा कदम

नयी दिल्ली, अब ग्राबकों को अब कार खरीदने पर आसान वित्तीय सुविधा मिलेगी।

अग्रणी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने  कहा कि उसने नये ग्राहकों को कार खरीदने के लिये सरल और लचीली वित्तपोषण सुविधा उपलब्ध कराने के लिये करुर वैश्य बैंक के साथ भागीदारी की है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने जारी एक वक्तव्य में कहा है कि बैंक के साथ इस भागीदारी के जरिये वह कंपनी के संभावित खरीदारों को छह महीने के अवकाश के साथ कार खरीदने की पूरी वित्तपोषण सुविधा उपलब्ध करायेगी। यह सुविधा वैन ईको को छोड़कर कंपनी के अन्य सभी मॉडल पर उपलब्ध होगी। यह सुविधा वेतनभोगी तबके और खुद का कारोबार करने वाले सभी ग्राहकों को उपलब्ध होगी। ग्राहक को यह रिण 84 माह में चुकाना होगा।

वक्तव्य में कहा गया है कि इस वित्तपोषण सुविधा में ‘‘आकर्षक ब्याज दर’’ के साथ ही ऐसे ग्राहकों को भी कर्ज उपलब्ध हो जायेगा जिनका आय का कोई सबूत नहीं होगा।

मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा मौजूदा बदलते परिवेश में कंपनी को आगे कदम उठाने होंगे। इसमें ग्राहकों को उनकी पसंद के लिये अनेक विकल्प उपलब्ध कराने के साथ ही ग्राहक केन्द्रित वित्तीय उत्पाद भी शामिल किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘करुर वैश्य बैंक के साथ हमारा गठबंधन ग्राहकों को नई कार खरीदने के मामले में सरलता की स्थिति पैदा करने और वित्तीय लचीलापन उपलब्ध कराने की दिशा में एक और प्रयास है।’’

वहीं करुर वैश्य बैंक के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी जे नटराजन ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों मं वित्त की आसान उपलब्धता काफी महत्व रखती है।

Related Articles

Back to top button