लखनऊ, जेल मे कैदियोें से मिलना अब आसान नही रहा है । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला कारागार में बंद कैदियों से उनके परिजन या दोस्त सप्ताह में तीन की जगह अब सिर्फ एक दिन ही मुलाकात कर सकतें हैं।
कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर मुलाकात करने वालों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देजनर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुलाकातियों के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।
उन्होंने बताया कि ऐहतियाती कदम उठाते हुए कैदियों से मिलने वालों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाये लोगों को मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।