नई दिल्ली , महाराष्ट्र सरकार ने आज विधानसभा में 11,445 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें रखी जिनमें 15 करोड़ रुपये राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने के लिए आवंटित किए गए।
राज्य के वित्त मंत्री दीपक केसरकर ने विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन अनुपूरक मांगें रखी जिन पर अगले सप्ताह चर्चा की जाएगी।
सरकार ने पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने के वास्ते 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसे आचार्य बालशास्त्री जांभेकर सम्मान योजना नाम दिया गया है।
संपादक की हत्या के अगले दिन अखबार निकालने का साहस दिखाने पर प्रेस परिषद ने कहा…?
सरकार ने नेशनल हाई स्पीड रेल कोरपोरेशन लिमिटेड को भी 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह मुंबई – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में राज्य का हिस्सा है। अन्य अहम मांगों में कराड और चंद्रपुर हवाईअड्डों की हवाईपट्टियों के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित करना शामिल है। अनुपूरक मांगों में नागपुर , नासिक , औरंगाबाद और अन्य शहरों में सीसीटीवी परियोजनाओं के लिए 35 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान भी शामिल है।