बस्ती, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री जयप्रताप सिंह ने कहा है कि लंबे अरसे से ड्यूटी से नदारद 800 डाक्टरों को जल्द बर्खास्त कर दिया जायेगा। श्री सिंह ने बुधवार को यहां जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारो से बातचीत में कहा कि सरकार प्रदेश मे डाक्टरो की कमी को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
इस क्रम में दो हजार नये डाक्टरो को भर्ती किया गया है। इन डाक्टरो की तैनाती प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो,उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर सीधे किया जायेगा जिससे नागरिको को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी। उन्होने कहा कि लंबे समय से ड्यूटी से लापता करीब 800 डाक्टरों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी और उन्हे बर्खास्त कर दिया जायेगा।
श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के पैथॉलोजी, ब्लड बैंक, एनआरसी,आईसीयू सहित अन्य व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और कहा कि अस्पताल मे आने वाले सभी मरीजो को बेहरत ढंग से चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाये। उन्होने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा कमी रेडियोलॉजिस्ट की है जो लोग पढाई पूरी कर आ रहे हैं, वे सरकारी सेवा में नहीं आ रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए शासन स्तर पर विचार-विमर्श हो रहा है। प्रदेश के सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से संविदा पर सर्जन, रेडियॉलोजिस्ट व अन्य जरूरी विधा के चिकित्सक को रखने की व्यवस्था कराये।