लखनऊ, प्रदेश सरकार आज से लखनऊ के एनेक्सी भवन के बजाय लोकभवन से चलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कामकाज की शुरुआत कर दी. सीएम योगी ने पुलिस डे से पहले तैयारियों को लेकर पहली बैठक लोकभवन में की. मौजूदा समय में मुख्यमंत्री कार्यालय समेत अन्य विभागों के कार्यालय लखनऊ के एनेक्सी भवन में थे, लेकिन अब यूपी सरकार के ये सभी कार्यालय लोकभवन में शिफ्ट हो गए है.
मौजूदा समय में एनेक्सी भवन में सीएम कार्यालय पांचवीं मंजिल पर है. जिसे लोग पंचम तल के नाम से जानते है. वहीं लोकभवन में भी यह कार्यालय पांचवीं मंजिल पर ही होगा. लोकभवन की चौथी मंजिल पर सीएम सचिवालय होगा. सीएम के प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव और ओएसडी का कार्यालय भी लोकभवन में शिफ्ट किया जाएगा.
लोकभवन की पहली मंजिल पर मुख्य सचिव का कार्यालय है. पहली मंजिल पर ही मुख्य सचिव स्टाफ और नियुक्ति विभाग का कार्यालय है. फिलहाल लोकभवन में अभी दोनों उप मुख्यमंत्रियों के कार्यालय के लिए आवंटन नहीं हुआ है. वहीं मंत्री और अधिकारी कार्यालय आवंटन कराने की कोशिश में जुट गए हैं.