अब कारों में केबिन की हवा और सरफेस के स्टरिलाइजेशन की हुई शुरूआत
April 18, 2020
नयी दिल्ली , यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपनी कारों में केबिन की हवा और सरफेस को प्राकृतिक तौर पर स्टरिलाइजेशन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सिंगापुर स्थित मेडक्लिन के साथ साझेदारी की है।
कंपनी अपने वाहनों हेक्टर और जेडएस ईवी में मेडक्लिन की पेटेंट केबिन स्टरिलाइजेशन टेक्नोलॉजी सेराफ्यूजन को इंस्टॉल करने की व्यवहार्यता का मूल्यांकन करेगी।
उसने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि यूनिक और गेम-चेंजिंग इनोवेशन के तौर पर सेराफ्यूजन टेक्नोलॉजी यात्रियों की हेल्थ और वेलनेस को सुनिश्चित करते हुए कार के केबिन को पूरी तरह से डिसइंफेक्ट और स्टरिलाइज करती है।
उसने कहा कि यह किसी भी रसायन के बिना सक्रियता के साथ एलर्जंस, पॉल्युटंट्स और माइक्रोबियल ऑर्गेनिज्म को बेअसर करने के लिए एक्टिव ऑक्सीजन का इस्तेमाल करता है।
यह सॉल्युशन न केवल केबिन में हवा से बैक्टीरिया, मोल्ड, यीस्ट, और वायरस को समाप्त करता है, बल्कि इसकी विभिन्न सतहों को भी स्टरिलाइज करता है।