अब बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बोले, बन रही है कांग्रेस की सरकार
November 30, 2018
नई दिल्ली, मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान हुआ है और 11 दिसंबर को नतीजों की घोषणा होगी. 11 दिसंबर को ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो भविष्य के गर्भ में है. लेकिन भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता को पहले से ही जीत की बधाई दे दी है. उन्होंने कांग्रेस नेता से हाथ मिलाते हुए कहा, बधाई हो… आप मंत्री बनने वाले हैं.
बाबूलाल गौर से मिलने के लिए उनके पुराने मित्र और भोपाल में कांग्रेस के एक मात्र विधायक आरिफ अकील पहुंचे थे जहां गौर साहब ने बधाई देते हुए कहा- ‘आपकी सरकार बन रही है और आप मंत्री बनने वाले हैं’. गौर के इस बयान ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति मे इस सर्दी के मौसम में गर्माहट पैदा कर दी है.
अकील आरिफ अपने पुराने मित्र बाबूलाल गौर से मिलने उनके घर पहुंचे थे. जहां दोनों ने बहुत देर तक बातचीत की. इस दौरान गौर ने अकील को बधाई दी. दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा चली.
मतदान के बाद अकील सौजन्य मुलाकात के लिए गौर के निवास पर पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान गौर ने यह भी कहा कि भाजपा ने पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया और सरताज सिंह को टिकट न देकर अपना बहुत नुकसान करा लिया। हमदर्दी का वोट अलग ही रहता है। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चुनावी चर्चा होती रही।
वहीं गौर ने बीजेपी को चुनाव में नुकसान होने की बात कही, गौर ने कहा कि, सरताज सिंह और बाबा राम कुमार कुसमारिया को टिकट नहीं देने पर गौर ने कहा कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता. लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है और टिकट नहीं देने पर बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ेगा. इस दौरान अकील ने पत्रकारों से कहा हम अलल एलान वाले हैं हम किसी से नहीं डरते.