अब हरिद्वार मे दलित की हत्या, इंटरनेट सेवाएं ठप , भीम आर्मी ने किया ये बड़ा काम….
May 13, 2018
हरिद्वार, सहारनपुर के बाद एक बार फिर, हरिद्वार मे दलित की हत्या कर दी गई। पूरे जिले में दो दिन से इंटरनेट सेवाएं ठप हैं। पीड़ित परिवार के लिये संघर्ष पर उतरी भीम आर्मी ने बड़ा काम कर दिखाया है।
दस मई को झबरेड़ा थाने के श्यामपुर गांव में खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद में दलित युवक विकास पुत्र वेदपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विवाद में पीड़ित परिवार के दो अन्य लोगों को भी गोली लगी थी, जो दोनों खतरे से बाहर हैं। विवाद के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने शनिवार को भीम आर्मी के दबाव मे हत्या के आरोप में ललित पुत्र महकार, महकार पुत्र ह्दय राम, अमित पुत्र श्याम सिंह, अनिल पुत्र राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य दो आरोपी सुनील और सोनू फरार चल रहे है। उपजे तनाव को देखते हुए हरिद्वार जिले में आज दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद रही। सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए हरिद्वार जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
दलित युवक की हत्या को लेकर भीम आर्मी की चेतावनी के पूरे गांव में पुलिसफोर्स तैनात है। यूपी बोर्डर पर चौकसी बढ़ाई गयी है। सूत्रों के अनुसार, भीम आर्मी के दबाव के बाद पुलिस ने युवक के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर तीन तमंचे और तीन कारतूस बरामद किए है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद सुबह सात बजे शव गांव लाया गया। इस दौरान भीम आर्मी के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार से पहले मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने अंतिम संस्कार से पहले मृतक के परिजनों को बीस लाख के मुआवजे की मांग की। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी पर लेने और मां को दस हजार रुपये मासिक पेंशन की मांग की। वहीं दोनों घायलों को पांच-पांच लाख के मुआवजे की मांग की गई।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष महक सिंह ने मुआवजा देने की मांग को लेकर शव को एंबुलेंस से नहीं उतारने दिया। सूचना पर डीएम दीपक रावत, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से मौके पर पीड़ित परिवार को 4.12 लाख का चेक दिया गया। प्रशासन ने मामले से शासन को अवगत कराने की बात कही। वार्ता के बाद करीब तीन बजे मृतक विकास के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।