Breaking News

यूपी में बदला जाएगा अब इस जगह का नाम…

लखनऊ, योगी सरकार में नाम बदलने की कवायद जारी है.लखनऊ नगर निगम ने शहर के कुछ मुख्य चौक-चौराहों के नाम बदलने का निर्णय लिया है.

2019 में पहली बार इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल…

सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि सुनवाई को लेकर मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर आज हुआ ये बड़ा परिवर्तन

 लखनऊ नगर निगम ने शहर के कुछ जगहों मसलन, अंधे की चौकी और लंगड़ा फाटक का नाम बदलने का फैसला लिया है. इसे लेकर नगर निगम का तर्क है कि शहर में इस तरह के नाम से दिव्यांगों के साथ अन्याय हो रहा है. बताया जा रहा है कि इन जगहों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जायेंगे. बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज चौराहा का नाम पहले ही बदला जा चुका है.

पीएम मोदी की नोटबंदी को गलत बताने वाले को अब मिला बड़ा पद….

सरकार ने घोषित किया इस मिठाई को राष्ट्रीय मिठाई …..

लखनऊ नगर निगम की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि, यह मेरी जानकारी में आया है कि शहर में लंगड़ा फाटक और अंधे की चौकी के नाम से कुछ जगहें हैं. यह गलत है. पहले ये नाम चलन में थे, मगर अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को खास नाम दिया है दिव्यांग.  इसलिए हमने इन जगहों के नाम बदलने का फैसला किया है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. संयुक्ता भाटिया ने आगे बताया कि ‘हम इसे मसले को नगर निगम की वर्किंग कमिटी के पास ले जायेंगे. इन जगहों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा.