Breaking News

अब चमकेंगी लखनऊ की सड़कें, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने खोला खजाना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों को चमकाने के लिये सरकार ने खजाना खोल दिया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ के 15 कार्यों  हेतु 15 करोड़ 66 लाख 41 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इन कार्यों की कुल लागत रुपये 21 करोड़ 48लाख10 हजार है।

बिग बॉस 13 इस वजह से छोड़ देंगे सलमान खान..?

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान

इस धनराशि से लखनऊ कानपुर मार्ग से  हरदोई मार्ग एवं हरदोई मार्ग से सीतापुर मार्ग (रिंगरोड )के किमी0 1 से 11 की मरम्मत, पेंटिंग  रोड साइनेज का कार्य, डिफेंस एक्सपो 2020 के आयोजन के अंतर्गत कल्ली पूरब से जगत खेड़ा संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, डिफेंस एक्सपो 2020 के आयोजन के अंतर्गत बरौली संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य ,लखनऊ- फैजाबाद मार्ग से रहीमनगर कुकरैल बंधा मार्ग की मरम्मत एवं साइनेज का कार्य, रिंग रोड कानपुर रोड से रायबरेली मार्ग के किलोमीटर 4,5,6,7 (400) में नवीनीकरण  फुटपाथ डिवाइडर एवं रेलिंग मरम्मत, रंगाई पुताई  एवं साइनेज का कार्य ,डिफेंस एक्सपो 2020 के आयोजन के अंतर्गत लखनऊ -बिजनौर रोड के किमी01से5 में पेंटिंग, रोड साइनेज का कार्य, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर नवीनीकरण फुटपाथ मरम्मत एवं साइनेज का  कार्य ,कुंवर जगदीश मार्ग पर नवीनीकरण ,फुटपाथ मरम्मत एवं साइनेज का कार्य, लखनऊ- वाराणसी मार्ग किमी0 4.697 से 6.30 एवं किमी0 8, 9 ,10 ,11 ,12, 13 (700) पर  फुटपाथ  मरम्मत एवं साइनेज का कार्य, लखनऊ -सुल्तानपुर मार्ग किलोमीटर 5(650), 6 ,7, 8, 9, 10 ,11, 12 (500)में  फुटपाथ  मरम्मत  एवं साइनेज का कार्य ,  तथा लखनऊ कानपुर मार्ग से हरदोई मार्ग एवं हरदोई मार्ग से सीतापुर मार्ग( रिंगरोड )के किमी0 8के दाहिनी तरफ सुरक्षात्मक कार्य ,हजरतगंज चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा तक मरम्मत एवं रंगाई -पुताई का कार्य ,राष्ट्रीय मार्ग संख्या -24 दिल्ली -बरेली -लखनऊ  मार्ग का नवीनीकरण ,मरम्मत और  साइनेज का कार्य( लम्बाई10.725किमी),  शाहमीना रोड पर नवीनीकरण, थर्मोप्लास्टिक पेन्ट, कैट्स आई व रोड साइनेज का कार्य ,कैसरबाग -बारादरी (परिवर्तन चैक  के चारो ओर)  मार्ग का नवीनीकरण एवं रोड  फर्नीचर का कार्य कराया जाना है।

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर टीवी सीरीज, 17 दिसंबर से एंड टीवी पर प्रसारित

2000 रुपये का नोट होने वाला हैं बंद..? सरकार ने संसद में दिया बड़ा बयान

इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा शासनादेश जारी कर दिए गए हैं। जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि इन कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का  उपयोग 31 मार्च 2020 तक नियमानुसार प्रत्येक दशा में कर लिया जाए ।

पापा बन गए कॉमेडियन कपिल शर्मा, घर आई नन्‍ही परी

यह भी निर्देश दिया गया है  कि कार्यो एवं आवंटित  धनराशि के लिए निर्धारित शर्तों का अक्षरशः  अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन  प्रयोजनो  हेतु सड़क निधि से धनराशि स्वीकृत हुई है ,वह उसी प्रयोजन हेतु  व्यय की जाए। स्वीकृत कार्यों की  वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रत्येक माह शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

फिल्म पानीपत के विरोध मे, ब्राह्मण महासभा भी उतरी विरोध में

यात्रियों से भरा विमान हुआ लापता…..

फिर आपस में लड़े जवान, एक अधिकारी समेत कई लोगो की मौत…

इस मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,बढ़ेगा वेतन….

आमिर खान की बेटी का लेटेस्ट हॉट फोटो शूट का अनोखा अंदाज 

सपना चौधरी ने घूंघट की आड़ में लगाएं जबरदस्त ठुमके

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए लापता,लगे पोस्टर……