मॉस्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अब होगी ये कार्रवाई

भोपाल, भोपाल जिला कलेक्टन अविनाश लवानिया ने बगैर मॉस्क के सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने कहा है कि बिना मॉस्क के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों से ‘वालंटियर ड्यूटी’ भी करायी जाए।

उन्होंने शहर और जिले में कोरोना के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए अन्य आवश्यक उपाय करने के लिए भी कहा है। भोपाल जिले में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button