बालू मौरंग के अवैध परिवहन पर पूर्णत: रोक के लिये अब होगी ये व्यवस्था

लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार ने उप खनिजो के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की कवायद के तहत परिवहन करने वाले वाहनों पर आरएफआईडी (यूएचएफ) टैग लगाये जाने की व्यवस्था लागू की है।

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डाॅ रोशन जैकब ने बताया कि उप खनिजों के अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये वाहनो पर यूएचएफ टैग लगाये जायेंगे। टैग की खरीद आनलाइन पोर्टल से की जा सकती है। वाहनों के पंजीकरण के लिये विभागीय पोर्टल को विकसित किया गया है।

उन्होने कहा कि जिलाधिकारियों से अपेक्षा है कि वह ट्रांसपोर्टरों और परिवहन करदाताओं को इस व्यवस्था से अवगत करायें।

Related Articles

Back to top button