जिनेवा, कोरोना वायरस से निपटने मे अब एक बड़ी बाधा खड़ी हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने चेताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने वाले मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरणों की दुनिया भर में कमी हो रही है।
तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने जिनेवा में डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड को बताया, “विश्व व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण की भारी कमी का सामना कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा मास्क की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क के सदस्यों से बात करेंगे और उत्पादन में आ रही “बाधाओं” को दूर करने की कोशिश करेंगे।
डब्ल्यूएचओ ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि उसने मदद चाहने वाले देशों को मास्क, दस्ताने, रेस्पिरेटर, सुरक्षा वस्त्र और जांच किट भेजना शुरू किया है।
तेदरोस ने कहा कि कुछ देश विषाणु के पुष्ट मामलों पर अब भी क्लिनिकल डेटा साझा नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हम उन सदस्य देशों से तत्काल सूचना साझा करने की अपील करते हैं।”
उन्होंने कहा, “कोई देश या संगठन अकेले इस प्रकोप को नहीं रोक सकता। हमारी एकमात्र उम्मीद साथ काम करना है।”
तेदरोस ने कहा, “हमारा सामान्य दुश्मन है जो खतरनाक है और यह बहुत गंभीर सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उलट-पुलट कर सकता है। यह वक्त इससे लड़ने और एकजुट होकर लड़ने का है।”
तेदरोस ने कहा कि पिछले दो दिनों में वायरस के मामलों में गिरावट आई है।
उन्होंने कहा कि यह ‘अच्छी खबर है लेकिन हमें इसके प्रति सचेत रहना चाहिए- संख्या फिर से बढ़ सकती है।”