Breaking News

यूपी में अब दवा देते समय मरीज का विवरण रजिस्टर में होंगे दर्ज

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिला प्रशासन ने अब मेडीकल स्टोर संचालकों को खांसी, जुकाम, बुखार एवं सांस लेने की दिक्कत वाले मरीजों को दवा देते समय उनके नाम, पता और मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि मेडिकल स्टोर संचालको को ऐसे मरीजों की सूची प्रतिदिन औषधि निरीक्षक को देनी होगी। वे इस सूची को कार्यालय में संचित करेंगे, ऐसा न करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने मंगलवार शाम को जारी किए अपने आदेश में कहा है सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान संज्ञान में आया है कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा मेडिकल स्टोरों पर जाकर खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की दवाएं खरीदी जा रही हैं।