अब आप भी खरीद सकेगें सेटेलाइट मोबाइल फोन, जानें कॉल रेट और इसके फायदों के बारे में….

नई दिल्ली,  सेटेलाइट मोबाइल फोन अब आम आदमी भी खरीद सकेंगे,  लेकिन आपको लगभग एक लाख रुपये खर्च करने होंगे. यह सेवा प्रीपेड प्लान में ही उपलब्ध है. बीएसएनएल इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जो नेटवर्क कनेक्विटी से जूझ रहे हैं. आवेदन करने के दो सप्ताह बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित आवेदक को सेटेलाइट फोन मिल जायेगा.

पुरानी पेंशन व संविदाकर्मियों के समायोजन को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान

भरी सभा में केंद्रीय मंत्री को इस युवक ने जड़ा थप्पड़….

आम लोगों को सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद स्थित नेशनल सेटेलाइट गेटवे का विस्तार किया जायेगा. बीएसएनएल के वरीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सूबे में अभी बीएसएफ, आपदा प्रबंधन, पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों को तो सेटेलाइट मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे सेट फोन नाम दिया गया है.

जनाक्रोश रैली में शिवपाल सिंह ने दिया ये बड़ा बयान…

ये है पहली ऐसी कार, एक्सीडेंट होने पर नहीं लगेगी एक भी खरोंच….

बीएसएनएल ने पिछले वर्ष इसे लांच किया और दूसरे चरण में आम लोगों को उपलब्ध कराने का दावा किया. लेकिन सीमित इंस्ट्रूमेंट व सेटेलाइट गेटवे के विस्तार को लेकर मामला अटका है. इससे कॉल रेट मोबाइल सेवा के शुरुआती दौर की तर्ज पर होगी. देश में 45 रुपये प्रति मिनट कॉल रेट तथा देश के बाहर कॉल करने पर 265 रुपये प्रति मिनट चार्ज लगेगा. इतना ही नहीं इनकमिंग कॉल पर भी चार्ज लगेगा.

कारगिल शहीद की प्रतिमा अनावरण कर मुलायम सिंह ने किया भाजपा पर बड़ा हमला

शिवपाल यादव के जादू का असर, टीवी पर दिखने वाले सर्द रात में, सड़कों पर काम करते आए नजर

हर पल की लोकेशन संबंधित के पास पहुंची रहेगी.संकट में फंसने पर केवल एक बटन दबाना होगा.एक्सचेंज और जोड़े नंबर पर सूचना पहुंच जायेगी. हैंडसेट : 70 हजार रुपये प्लस जीएसटी ,लाइसेंस फी : 250 रुपये प्रति कनेक्शन , वार्षिक शुल्क : 14 हजार, निबंधन शुल्क : 1180 रुपये सिम चालू : 500 रुपये

 

Related Articles

Back to top button