गृह मंत्रालय के निर्देश पर, एनटीपीसी बिजली संयंत्रों में हाई अलर्ट
August 13, 2019
भागलपुर , केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर विध्वंसकारी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के बिहार में कहलगांव एवं पश्चिम बंगाल के फरक्का बिजली संयंत्रों मे हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में विध्वंसकारी तत्वों के हमले की संभावना को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बिहार एवं पश्चिम बंगाल के दोनों पुराने और वृहत बिजली संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाते हुए केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ;सीआईएसएफ द्वारा चौबीस घंटे गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। खासकर, सभी संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध लोगों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि कहलगांव एवं फरक्का संयंत्रों के मुख्य कार्यस्थल, सीएचपी, ब्याॅलर एरिया, स्वीच यार्ड, टर्बाइन एरिया सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात सुरक्षा बल के जवानों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सादे लिबास मे जवान तैनात किए गए हैं।