Breaking News

बिहार में मिले 3911 पॉजिटिव, एक्टिव मामलों की संख्या 35378

पटना, बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग जिले में कोरोना के 3911 नये पॉजिटिव मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98370 हो गई वहीं एक्टिव मामलों का आंकड़ा 35378 है।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 13 अगस्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में पटना जिले में सबसे अधिक 484 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अररिया में 285, कटिहार में 257, सीतामढ़ी में 199, पूर्वी चंपारण में 175, मधुबनी में 148, बेगूसराय में 146, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में 133-133, गया में 132, दरभंगा और जहानाबाद में 113-113, नालंदा में 107 तथा सहरसा और सारण में 106-106 लोगों के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है।

औरंगाबाद जिले में 99, पश्चिम चंपारण में 93, रोहतास में 88, भोजपुर में 81, खगड़िया में 70, गोपालगंज में 68, भागलपुर में 65, शेखपुरा में 64, मुंगेर में 63, समस्तीपुर में 58, वैशाली में 55, बांका में 53, किशनगंज और लखीसराय में 51-51, बक्सर में 50, मधेपुरा में 42, सुपौल में 41, कैमूर में 40, सीवान में 34, अरवल में 31, नवादा में 29, शिवहर में 25 तथा जमुई में 19 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं।

विभाग ने बताया कि इनमें से महाराष्ट्र, तेलंगाना के रंगारेड्डी और गुजरात के द्वारका के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में और उत्तराखंड के गढ़वाल के एक व्यक्ति का सैंपल दरभंगा में लिया गया। जांच रिपोर्ट में ये सभी पॉजिटिव पाए गए। इस तरह 3911 लोगों के कोविड-19 का शिकार होने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98370 हो गई है।