सुलतानपुर जिले में कोरोना संक्रमित नये केस मिलने से संख्या 759 हुई

सुलतानपुर , उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित 24 नये केस मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 759 हो गई है।

जिले में अब तक 442 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं जबकि 17 की मौत हो चुकी है वहीं 300 मरीजों का उपचार हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि एक अगस्त को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 281 निगेटिव तथा 24 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं।

इसमें नगर क्षेत्र के अधिकांश कोरोना पॉजिटिव केस हुए हैं। कोविड केयर सेन्टर केएनआई पीएसएस फरीदीपुर सुलतानपुर से एक व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये जा चुके है।

Related Articles

Back to top button