मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को कोरोना के 77 नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 1961 हो गयी है।
आज मिले मरीजों में 1 पुलिस लाइन के हैं। जीआईएमएस, ग्रेटर नोएडा की लैब से आई रिपोर्ट में कोरोना के 37 नए केस सामने आए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1068 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं, जिनमें 33 मरीज आज के शामिल हैं। एक्टिव केस 838 हैं जबकि 55 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। शहरी क्षेत्र में शनिवार को 160 लोगों की एंटीजन जांच की गई जिसमें 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में 77 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि मुरादाबाद के रहने वाले मरीज की मौत दिल्ली के अस्पताल में हुई है। अब मरने वालों की संख्या 55 हो गई है। जो 77 कोरोना संक्रमित निकले हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है।