नासिक में कोरोना मामलों की संख्या 16 हजार के पार

नासिक में कोरोना मामलों की संख्या 16 हजार के पार

नासिक, नासिक में सोमवार को कोरोना के 1,018 नये मामले आये हैं जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,603 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 6,724 नमूनों की जांच हुई जिनमें 5,706 नमूने नेगेटिव पाये गये जबकि 1,018 पाजिटिव आये हैं।

जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के अनुसार नासिक में 876 नये मामले नासिक शहर से आये हैं जबकि 120 मामले नासिक ग्रामीण इलाके से और 22 मामले मालेगां‌व से सामने आये हैं।

नासिक में कोरोना से 11 लोगों की जानें गई हैं जिनमें नासिक शहर और नासिक ग्रामीण क्षेत्र से पांच-पांच, और मालेगांव से एक है। यहां के 16,603 संक्रमित मरीजों में 522 की मौत हो चुकी है जबकि 11,781 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button