ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार

भुवनेश्वर, ओडिशा के सभी 30 जिलों से रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,376 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,389 हो गई जबकि कोरोना के संक्रमण से 10 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 140 हाे गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान गंजम से छह कोरोना मरीजों, खुर्दा से दो और गजपति और सुंदरगढ से एक-एक मरीज की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 140 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमित एक और मरीज की अन्य कारण से मौत होने के साथ अन्य कारणाें से मरने वाले लोगों की संख्या 34 हो गयी है।

राज्य में शनिवार को कोरोना के संक्रमण से 728 मरीजों ने निजात पा ली है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 15,929 हो गयी है जबकि कोराेना संक्रमितों की संख्या 25,389 हो गयी है। राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 9,286 है और 8,650 मरीजों काे आइसोलेशन में रखा गया है और उनका उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button