अजमेर, राजस्थान के अजमेर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 46 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के अनुसार इन नये मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3237 पहुंच गई। डा सोनी ने बताया कि नये मामले ब्यावर, नसीराबाद, डीडवाना के अलावा शेष सभी अजमेर शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से सामने आये है।
इनमें हाडारानी बटालियन पुलिस लाइन तथा हाडारानी बटालियन नारेली मुख्यालय से जुड़े मरीज भी शामिल हैं। अन्य क्षेत्रों में पहाड़गंज, धोलाभाटा, चंद्रवरदाई नगर, सिविल लाइंस, आगरा गेट, पुलिस लाइन, शास्त्री नगर, राबड़िया मोहल्ला, जवाहर नगर, लोहाखान, गीता कॉलोनी, वैशाली नगर, महावीर कॉलोनी, मोती विहार, फाईसागर रोड,बीके कॉल नगर, तथा कोटड़ा क्षेत्र में कोरोना मरीज सामने आए है।
उन्होंने बताया कि जिले में 2525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 651 एक्टिव मामले है जबकि कोरोना से 61 लोगों की मौत हो चुकी है।