ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से संक्रमित 103 नये मामले पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,430 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 103 नए मामलों में से 37 मामले लाेहित, 22 कामेंग, 10 ईटानगर कैपिटन कॉम्पलेक्स, आठ पश्चिम कामेंग, सात ईस्ट सियांग, तवांग और लोअर सियांग से चार-चार, चांगलांग से तीन, नमसाई और पपुम पारे से दो-दो, लोअर दिबांग घाटी, वेस्ट सियांग, अपर सिंयाग और लोंगडिंग से एक-एक मामले संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक मामले को छोड़कर अन्य सभी नए मामलों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। राज्य में कोरोना के कल 25 रोगियों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
अरुणाचल प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 2430 मरीज संक्रमित है जिनमें से 768 मामले सक्रिय हैं और 1659 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि इस महामारी के संक्रमण से तीन लोगों की जान जा चुकी है।