असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1877 हुई

गुवाहाटी, असम में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 47 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1877 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्विटर पर नये मामलों की जानकारी दी। इन नये मामलों में से 33 हाेजई से, छह धेमाजी ओर चार बोंगईगांव से हैं।

राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1457 है। जबकि अभी तक 413 मरीज इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए है और चार लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 269 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे।

Related Articles

Back to top button