औरंगाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगबाद जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 101 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 12,126 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 80 मामले शहरी इलाके से, 17 मामले ग्रामीण और चार मामले शहर के प्रवेश द्वारों पर जांच के दौरान पाए गए।

जिला प्रशासन ने बताया इस दौरान बुधवार से अब तक कोरोना के संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गयी जिससे जिले में मृतकों की संख्या 417 हो गई है। अभी तक 6,690 मरीज इस बीमारी के संक्रमण से निजात पा चुके हैं।

वर्तमान में 5019 मरीजों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button