औरंगाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 546 हुई

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38 नये मामले सामने आने के कारण इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 542 हो गई है।

संक्रमण के कारण शहर में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 52 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिला सिविल सर्जन डॉ. सुंदर कुलकर्णी ने रविवार को बताया कि जिले में दर्ज किये नये मामलों में सबसे अधिक रामनगर में 19, सिल्कमिल में आठ, चम्पाचौक में पांच, रोहीदासनगर में दो तथा दत्त नगर, संजय नगर, एमआईटी बीड बायपास और वसुंधरा कॉलोनी में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button