औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में गुरुवार देर रात तक कोरोना वायरस महामारी के 550 नए मामले दर्ज किए गए है जिससे संक्रमितों की संख्या 18,474 पर पहुंच गयी।
मराठवाड़ा में इस अवधि में संक्रमण से 32 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 684 हो गई है।
सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मराठवाड़ा क्षेत्र में औरंगाबाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां 322 नए मामले सामने आए है और एक दिन में सबसे अधिक 12 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद नांदेड़ जिले में 56 मामले और पांच लोगों की मौत, जालना में 36 मामले और दो मौत, लातूर में 32 मामले और पांच लोगों की मौत, बीड में 16 मामले तथा दो मौत, उस्मानाबाद में 18 मामले और तीन मौत, हिंगोली जिले में 54 मामले और परभणी जिले में 16 मामले तथा तीन लोगाें की मौत हुई है।
क्षेत्र में एंटीजेन परीक्षण शुरू होने के बाद से संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है।