भुवनेश्वर, ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 456 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,526 हाे गई और दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 38 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि जिन दो कोविड पॉजिटिव मरीजों के माैत हो गई है उनमें से एक 77 वर्षीय व्यक्ति गंजम जिले का रहने वाला है और वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था । दूसरा 64 वर्षीय मरीज जाजपुर जिले से था जो मधुमेह से पीड़ित था। दोनों मरीजों की मौत कोराना वायरस के संक्रमण से हुई है।
इन दोनों मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 38 पर पहुंच गयी जिसमें गंजम जिले में सबसे अधिक 21 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद खोरदा से सात, कटक से चार और पुरी, बाडगढ, अंगुल, सुंदरगढ, जाजपुर और गजपति जिले से एक-एक मरीज की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घटों के दौरान 456 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 309 क्वारंटीन सेंटरों से और बाकी 147 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। गंजम जिले में सबसे अधिक 166 मामले सामने आए हैं इसके बाद जाजपुर में 57, बारगढ में 33, नबरंगपुर में 24, जगतसिंहपुर में 23, कोहमा में 21, सुंदरगढ में 20, संबलपुर में 15 और बालासोर में 14 मरीज हैं।
सूत्रों के अनुसार गंजम जिले में अभी तक कोरोना के सबसे अधिक 2,348 मामले सामने आने के साथ इस हॉटस्पॉट जिला करार दिया है। यहां 1008 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और 21 मरीजों की मौत हो चुकी है। खोरदा जिला कोरोना के 992 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद कटक में 826, जाजपुर में 623, गजपति में 462, बालासोर में 412, सुंदरगढ में 342, जगतसिंहपुर में 340 और पुरी में कोराेना के 302 मामले हैं। इन नौ जिलों में कोरोना के कुल 6,647 मामले है जो राज्य के कुल मामलों से 69 फीसदी से थोड़ा ऊपर है।