राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3898

जयपुर, राजस्थान में 84 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही सोमवार को इसकी संख्या बढकर 3898 पहुंच गयी वही अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 11, उदयपुर में 40, अजमेंर में छह, कोटा में तीन, चित्तौडगढ में पांच, जालोर में चार, करोली में दो, पाली में पांच, राजसमंद में चार, टोंक में दो, नागौर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 108 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 226, अलवर में 20, बांसवाडा में 66, बांरा तीन, बाडमेंर में चार, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 39, चित्तौडगढ में 141, चुरू में 17, दौसा 22, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में 11, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1230, जैसलमेर में 35, जालोर में 12, झालावाड 47, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 873, बीएसएफ 42, करौली में सात, कोटा में 253, नागौर में 123, पाली मे 67, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 20, सवाई माधोपुर में 10, सिरोही चार , सीकर मे नौ, टोंक में 142, उदयपुर में 173 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 66 हजार 424 सैंपल लिए जिसमें से 3898 पाॅजिटिव एक लाख 58 हजार 830 नेगेटिव तथा तीन हजार 696 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2126 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1895 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button