Breaking News

रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब

माॅस्को, कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने के मामले में विश्व में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर स्थित रूस में पिछले 24 घंटे के दौरान 8952 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 396575 हो गयी है।

राष्ट्रीय कोरोना वायरस निगरानी केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। पिछले 24 घंटे के दौरान आये नये मामले 83 क्षेत्रों से आये हैं। इनमें से 3747 में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये थे। इसके साथ ही देश के 85 क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 396575 हो गयी है।
नये मामलों में सबसे अधिक 2367 राजधानी माॅस्को से, 735 माॅस्को क्षेत्र से तथा 365 मामले सेंट पीटर्सबर्ग से सामने आये हैं।

देश में कोरोना से 181 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4555 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 8212 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 167469 हो गयी है।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना महामारी से अब तक 1747087 लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 102836 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख से अधिक हो गयी है। यहां 465166 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 27878 लोगों की मौत हो चुकी है।