नयी दिल्ली , भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और यहां कुल मरीजों की संख्या 2 लाख को पार कर गई है, जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक 5600 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोंमीटर्स के मुताबिक मंगलवार (2 जून) शाम 6 बजे के करीब भारत में 2639 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 201009 हो गई है। वहीं, इस घातक वायरस से देश में 20 और लोगों की मौत होने से मरनेवालों की कुल संख्या 5628 हो चुकी है।
जबकि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 8171 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198706 हो गयी। इस दौरान 204 लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 5598 हो गयी। देश में अब तक कुल 95527 लोग संक्रमणमुक्त भी हो चुके हैं तथा सक्रिया मामलों की संख्या बढ़कर 97582 हो गयी है।
महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2358 नये मामले सामने आये हैं और 76 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70013 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2362 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 779 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 30108 हो गयी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है , जहां संक्रमितों की संख्या 23495 पर पहुंच गयी है तथा 184 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 13170 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में दिल्ली संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 20834 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 523 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 8746 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात चौथे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 17200 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1063 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 10780 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 8980 हो गयी है तथा 198 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6040 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। मध्य प्रदेश में 8283 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 358 की इससे मौत हो गयी है जबकि 5003 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 8075 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 217 लोगों की मौत हुई है जबकि 4843 लोग इससे ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 5772 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 325 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 2306 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 2792 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 88 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। इसके अलावा यहां 1491 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 3783 और कर्नाटक में 3408 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 64 और 52 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2601 हो गई है और 31 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 45, बिहार में 24 , हरियाणा में 21 , केरल में 10, ओडिशा में सात , उत्तराखंड में छह, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में पांच-पांच , असम और चंडीगढ़ में चार-चार तथा छत्तीसगढ़ और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।