पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 9300 के पार

कोलकाता , पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी धीरे-धीरे गंभीर रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 343 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को 9300 के पार पहुंच गयी।

राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9328 हो गयी है। इस दौरान 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 432 पहुंच गयी है। राज्य में फिलहाल 5117 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों केे दौरान 159 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3779 हो गयी है।

राज्य में अब तक 297419 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 9519 की जांच आज की गयी। देश में बंगाल संक्रमितों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश के बाद आठवें स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button