नयी दिल्ली , सेना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है।
एक महिला डाक्टर के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के साथ ही सेना में संक्रमित व्यक्तियोंं की संख्या नौ हो गयी है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को ही कहा था कि सेना के आठ सैनिकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
देहरादून स्थित सेना के अस्पताल की एक डाक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सेना के सूत्रों ने बताया कि देहरादून अस्पताल की एक महिला डाक्टर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।
इस डाक्टर के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को घर में क्वारंटीन किया गया है।
इस डाक्टर के साथ यात्रा करने वाले एक अन्य अफसर का टेस्ट नकारात्मक पाया गया है।
इसके अलावा अन्य लोगों का भी टेस्ट किया जा रहा है।
सेना के सूत्रों ने आज कहा कि लखनऊ अस्पताल के अनेक डाक्टरों के इस महिला डाक्टर के संपर्क में आने की मीडिया में आयी खबर सही नहीं है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि लखनऊ के डाक्टर महिला डाक्टर के प्राइमरी संपर्क की श्रेणी में नहीं आते।
यह भी स्पष्ट किया जाता है कि इनमें से किसी भी डाक्टर में कोरोना के संक्रमण के लक्षण नहीं दिखायी दिये हैं।
यद्धपि एहतियात के तौर पर इन सभी डाक्टरों को 14 दिन के लिए क्वारनटाइन में रखा गया है।
Back to top button