यरूशलेम, इजरायल में पिछले 24 घंटो के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2445 नए मामले दर्ज किये जाने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 193,374 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 से बढ़कर 1,285 पर पहुंच गई हैं जबकि वर्तमान में 1352 मरीज अस्पताल में भर्ती है जिनमे से करीब 668 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
इसके अलावा देश में 3971 मरीजों के पूरी तरह ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की तादाद अब 140,751 पर पहुंच गई है और देश में फिलहाल 51,338 सक्रिय मामले है। इससे पहले मंगलवार को प्रधान मंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय के एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि सरकार ने एक योजना को मंजूरी दी हैं जिसका विस्तार करते हुए व्यवसायों और अन्य काम करने वालों को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी जायेगी जिन्हें वर्तमान में कोरोना के खतरे के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन से काफी नुकसान झेलना पड़ा हैं।