नेपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 पार हुई

काठमांडू, नेपाल में कोरोना वायरस के 451 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 6211 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ जागेशवोर गौतम ने कहा कि नए मामलों में से 35 महिलाएं और 416 पुरुष शामिल हैं। 5740 संक्रमित लोगों को अलग-थलग रखा गया है।

नेपाल में 133829 लोगों को सरकार द्वारा क्वारेंटीन केंद्रों में रखा गया है और 5154 संक्रमित लोगों को विभिन्न अस्पताल में अलग-थलग रखा गया है। श्री गौतम ने मंत्रालय की ओर से अस्पताल से लोगों के साथ समनवय बैठाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button