लखनऊ,उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ कर 255 हो चुकी है। शनिवार रात तक राज्य में औरेया में चार,बाराबंकी में एक और रायबरेली में दो,लखीमपुर खीरी में तीन और बांदा में एक नये मरीज मिले थे जबकि रविवार को आगरा में तीन और मेरठ में सात नये मरीज कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं। इस बीच लखनऊ के कैंट इलाके के सदर बाजार क्षेत्र में बीती मध्यरात्रि से 48 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला यहां ठहरे तब्लीगी जमात के 12 लोगों के मिलने के बाद लिया है।
उधर, लखीमपुर खीरी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में तब्लीगी जमात के तीन सदस्यों के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुयी है। धौरहरा कस्बे की एक मस्जिद से शुक्रवार को 17 जमाती निकाले गये थे जिन्हे क्वारंटीन में रखकर उनके नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिये भेजे गये थे। शनिवार देर रात प्रशासन को प्राप्त जांच रिपोर्ट मे तीन जमातियों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है जबकि 13 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये सभी जमाती दिल्ली मे आयोजित तबलीगी जमात मे भाग लेने के बाद जिले के धौरहरा कस्बे मे चले आये थे। तीनो प्रभावित बिहार प्रान्त के मधेपुरा के निवासी बताये गये हैं। पूर्व मे कस्बा मैगलगंज मे भी एक मरीज मे कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। यह तुर्की से घूमकर लौटा था।
रायबरेली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की तलाश में जुटी पुलिस ने 49 लोगों को क्वारंटाइन के लिए हिरासत में लिया था जिनमें से दो लोगों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सहारनपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय और 70 वर्षीय बुजुर्ग को किला बाजार से पुलिस ने पकड़ा था और रतापुर स्थित फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कोरेन्टाइन सेंटर लाया गया था। इन लोगो के सैम्पल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे। शनिवार देर रात इनके जांच रिपोर्ट सीएमओ रायबरेली भेजी गयी थी जिसमे इन्हें कोरोना पोसेटिव बताया गया है। इन लोगों को ऊँचाहार स्थित रोहनिया के कोरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है।