मुंबई ,महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को मात देने के लिए अग्रिम पंक्ति में जूझ रहे पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने से बच नहीं पा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 434 और पुलिसकर्मियों के कोरोना से संक्रमित होने से संक्रमित कोरोना योद्धाओं की संख्या शुक्रवार को 20,801 हो गयी तथा इनमें से चार और की मौत होने के बाद जान गंवाने वालों की संख्या 212 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रोें के मुताबिक अब तक हुए संक्रमितों में 2288 अधिकारी शामिल हैं जबकि कोरोना के कारण मृत पुलिसकर्मियों में 22 अधिकारी हैं। सूत्रों के मुताबिक अब तक 1754 अधिकारियों समेत 16,706 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के 3,883 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इनमें 512 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 11,45,840 लोग संक्रमित हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 4,629 बढ़कर तीन लाख के पार 3,02,135 हो गयी तथा 468 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 31,351 हो गया। इस दौरान 19,522 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,12,354 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।