राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2364 पहुंची, एक मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2364 पहुंची, एक मौत

जयपुर, राजस्थान में 102 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर मंगलवार को 2364 हो गयी तथा एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 26, जोधपुर में 25, अजमेर में 11, कोटा में 24, टोंक में आठ, धौलपुर में चार, तथा उदयपुर, बांसवाडा, नागौर तथा सीकर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार जोधपर में बाम्बा मोहल्ला निवासी आज एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी। इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है।

विभाग के अनुसार अब तक 92 हजार 506 सैंपल लिए जिसमें से 2364 पाॅजिटिव 85 हजार 834 नेगेटिव तथा चार हजार 337 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

Related Articles

Back to top button