मालदीव में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2000 के पार
June 14, 2020
माले, मालदीव में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गयी है।
मालदीव की स्वास्थ्य नियंत्रक एजेंसी द्वारा रविवार को जारी किये गये डाटा के अनुसार देश में अब तक 2013 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं तथा मौजूदा समय में कोविड-19 के 794 सक्रिय मामले हैं। वहीं आठ लोग इस समय अस्पताल में भर्ती है और उनका उपचार चल रहा है।
देश में अब तक 1217 लोग इस महामारी से पूरी तरह से ठीक हुए हैं और इस वायरस से ठीक होने की दर 60 प्रतिशत है। कोरोना से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है, जिनमें से आधे लोगों की उम्र 80 वर्ष के अधिक थी। देश में इस समय 306 लोगों को क्वारंटीन किया गया है, जबकि 789 लोग आइसोलेशन में हैं।