Breaking News

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार 128 पहुंची

जयपुर, राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 44 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दस हजार 128 पहुंच गई वहीं इसके एक मरीज की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी 219 हो गई।

चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शनिवार को नये मामलों में सर्वाधिक 14 मामले पाली में सामने आये हैं जिससे वहां इनकी संख्या 587 पहुंच गई। इसी तरह चुरु में दस नये मामलों के साथ 152, जयपुर में नौ नये मामलों के साथ 2161, कोटा में तीन मामलों से इनकी संख्या 506 हो गई। इसके अलावा बांरां , भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ, दौसा , धौलपुर, जोधपुर एवं अन्य राज्य से एक-एक नया मामला सामने आया है।

इससे बारां में 58, भीलवाड़ा में 164, बीकानेर, 110, चित्तौड़गढ 189, दौसा 63, धौलपुर 66, जोधपुर में 1707 तथा अन्य राज्य के कोरोना मरीजों की संख्या 28 हो गई।

इसके अलावा अब तक उदयपुर में 577, नागौर 490, डूंगरपुर 373, अजमेर 362, झालावाड़ 326, भरतपुर 546, सीकर 260, टोंक 169, जलाोर 168, सिरोही 191, राजसमंद 160, झुझुनूं 157, बाडमेर 105, बांसवाड़ा 85, जैसमेर 74, अलवर 82, हनुमानगढ 30, सवाईमाधोपुर 24, करौली 20, प्रतापगढ 14, गंगानगर सात एवं बूंदी में चार मामले सामने आ चुके है।

प्रदेश में कोटा में एक और कोरोना मरीज की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई। कोटा में इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 18 हो गई। हालांकि राज्य सर्वाधिक 102 मौते जयपुर में हुई है।

प्रदेश में अब तक चार लाख 80 हजार 910 सैंपल प्राप्त हुए जिनमें चार लाख 65 हजार 349 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 5433 की रिपोर्ट आनी शेष है। हालांकि आज 25 कोरोना मरीजों के और ठीक हो जाने से अब तक इसके 7384 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 37 मरीजों को और छुट्टी मिलने से अब तक 6855 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब 2525 सक्रिय मरीज है। प्रदेश में अब तक सामने आये कोरोना मामलों में 2924 मामलें प्रवासियों के हैं।