वाशिंगटन, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है और मंगलवार को जारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.9 करोड़ से अधिक हो गई।
जॉन हॉपिन्स के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अबतक कोरोना से 1,394,694 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 37,691,380 मरीज इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
कोरोना संक्रमित मामलों में अमेरिका शीर्ष पर है वहीं भारत दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर है। फ्रांस और रूस क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।
अमेरिका में अबतक कोविड-19 के 1.2 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं वहीं यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,57,500 से अधिक हो गई है।