आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15000 के पार

विजयवाड़ा, आधंप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के 193 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 15,000 के पार पहुंच गई है।

राज्य में अब तक कुल 9,18, 429 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिनमें 15252 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मंगलवार सुबह नौ बजे से आज सुबह नौ बजे तक 28239 लोगों के नमूनों की जांच की गई जिसके बाद 657 नये मामले सामने आये हैं।

सबसे अधिक मौतें कुरनूल जिले तके 68, कृष्णा जिले में 66 और गुंटूर जिले में 18 मौते हुई हैं।
कुरनूल जिले में सबसे अधिक 2,045, अनंतपुर में 1689, कृष्णा में 1519, गुंटूर में 1426, पूर्वी गोदावरी में 1209, चित्तूर में 1089 और पश्चिम गोदावरी जिले में 1010 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक 6988 बीमारी से निजात पा चुके हैं और 8071 लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button