काहिरा, मिस्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 153 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,009 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खग मेगाहेद ने यहां जारी एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटो के दौरान 21 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 5,648 हो गई है जबकि 900 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दिए जाने कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84,161 हो गई है।
श्री मेगाहेद ने कहा कि देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83 प्रतिशत से अधिक है।
मिस्र में 14 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था और आठ मार्च को इस बीमारी से देश में पहली मौत हुई थी।