रामल्लाह, फिलिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए 557 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,614 पर पहुंच गई।
फिलिस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में इस वायरस के प्रकोप से पांच और लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 314 हो गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तो फिलिस्तीन में कोरोना वायरस की एक नई लहर आ सकती है।
गौरतलब है कि हमास शासित सरकार ने हाल ही में गाजा पट्टी में कोरोना वायरस संबधित प्रतिबंधों को कम कर दिया है जिसके कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं।