
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हजार के पार हो गई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को 98 नये मरीज मिलने के साथ वैश्विक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 22208 पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि 22208 मरीजों में से 5142 लोग अस्पताल में ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 15110 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ्य हो गये।
उन्होने बताया कि शनिवार को कोरोना पीड़ित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई लेकिन मृतकों की अब तक की संख्या 292 हो गयी है।
डा वाजपेयी ने बताया कि जिले में एक्टिव 1664 मरीजों का विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में उपचार चल रहा है।